इलाहाबाद हाई कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के विरोध में उतरे अधिवक्ता, सीजे कार्यालय का घेराव
प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के विरोध में अधिवक्ताओं ने सोमवार दोपहर मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय का घेराव किया। वकीलों का समूह हाई कोर्ट परिसर में नारेबाजी करते मुख्य न्यायाधीश के चैैंबर तक पहुंचा। वहां पर मुख्य न्यायाधीश के न होने पर वकीलों ने नारेबाजी तेज कर दी।वकीलों के विरोध करने के बाद मुख्य न्यायाधीश (सीजे) की ओर से आश्वासन दिया गया कि मंगलवार से पहले की ही तरह आफलाइन सुनवाई होगी। जब कोरोना के केस बढ़ेंगे तो फिर निर्णय लिया जाएगा। अधिवक्ताओं ने अपनी मांग रखी कि आनलाइन सुनवाई में नेटवर्क की बड़ी समस्या आ रही है जिससे वे बहस नहीं कर पा रहे हैैं।इलाहाबाद हाई कोर्ट में सोमवार से केसों की शारीरिक सुनवाई नहीं होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाई कोर्ट प्रयागराज स्थित प्रधान पीठ व लखनऊ बेंच में आनलाइन (वर्चुअल) सुनवाई की जाएगी। यह निर्णय हाई कोर्ट की जजों की प्रशासनिक कमेटी ने रविवार की देर शाम लिया था। हाई कोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में सभी सरकारी वकीलों को सुबह 9.30 बजे मुख्य स्थाई अधिवक्ता कार्यालय में आने का अनुरोध किया गया था ताकि सरकारी वकील सोमवार से आनलाइन बहस के लिए तैयार हो सके।