दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों का सफर होगा और आसान

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते दिल्ली में यलो अलर्ट जारी है, जिसमें कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। दिल्ली मेट्रो के प्रत्येक कोच में 50 फीसद यात्री ही सिटिंग कैपिसिटी के साथ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में मेट्रो स्टेशनों के बाहर सुबह और शाम पीक आवर में यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपने यात्रियों से गुजारिश की है कि वे अतिरिक्त समय लेकर ही सफर करें, क्योंकि प्रत्येक कोच में सिर्फ 25 यात्री से बैठकर सफर कर सकते हैं। डीएमआरसी की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, गेटों की संख्या को सीमित करके मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश को नियंत्रित किया गया है, जिसके तहत 712 में से 444 गेट अभी खुले हैं। डीएमआरसी का कहना है कि जहां सामान्य तौर पर 8 कोच की मेट्रो ट्रेन में एक बार में 2400 लोग यात्रा करते थे, लेकिन अब 800 लोग ही सफर कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों को चाहिए कि वे अतिरिक्त समय लेकर ही यात्री करें। गौरतलब है कि येलो अलर्ट के चलते लगे प्रतिबंधों ने मेट्रो का सफर कठिन बना दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल में शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के साथ एक सीट छोड़कर बैठने और खड़े होकर यात्रा न करने की चेतावनी है। इसके साथ ही यात्रियों को स्टेशनों के भीतर सीमित संख्या में प्रवेश दिया जा रहा है।

Related Articles