कोविड-19 ने कालेज के छात्रों में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को किया प्रभावित: अध्ययन

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। कोरोना वायरस ने लोगों के अपनों को दूर तो सपनों को तोड़ कर रख दिया है। महामारी के संकट ने सब कुछ बदल दिया है। वहीं हाल ही में किए गए एक शोध के अनुसार, टीकाकरण अभियान की शुरुआत और सामाजिक दूरी करने के तरीके में ढील देने के बाद भी कालेज के छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई है। शोधकर्ताओं ने वसंत 2021 में कॉलेज के छात्रों में शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य दोनों में भारी गिरावट पाई है। छात्रों के अपने दैनिक कदमों की संख्या में 35 फीसद की कमी आई है और 36 फीसद डिप्रेशन के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि यह सर्वेक्षण कुल छात्रों में से केवल आधी संख्या में ही किया गया है। पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय और कार्नेगी विश्वविद्यालय के साथ-साथ कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो और स्वीडन गाथेनबर्ग विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने वसंत 2019 से 2021 तक के कॉलेज के छात्रों के कई समूहों (कुल 1,179) का एक बायोमेट्रिक और सर्वेक्षण डेटा इकट्ठा किया गया, और यह वैज्ञानिक रिपोर्ट 2 दिसंबर को ऑनलाइन माध्यम से प्रकाशित की गई।

Related Articles