अनिल देशमुख की तरह मुझे भी फर्जी केस में फंसाना चाहते हैं कुछ लोग: नवाब मलिक
मुंबई. महाराष्ट्र में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उन्हें अनिल देशमुख की तरह फर्जी केस में फंसना चाहते हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनका पीछा कर रहे हैं. मलिक ने कहा है कि वो जल्द ही सारी जानकारी पुलिस को देंगे. बता दें कि हाल के दिनों आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद से नवाब मलिक लगातार खबरों में रहे हैं. इस दौरान उन्होंने NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि आर्यन खान के खिलाफ ड्रग्स के आरोप फर्जी हैं.
बता दें कि मलिक ने शुक्रवार को तस्वीरें ट्वीट कर दावा किया था कि दो लोग उनके मुंबई स्थित घर के पास चक्कर लगा रहे थे. समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब मैं विदेश यात्रा पर था, कुछ लोगों ने एक कार में 2 लोगों को तस्वीरें लेते हुए पकड़ा. पता चला कि उनमें से एक अपने कू हैंडल पर मेरे खिलाफ लिख रहा है. मैं जहां भी अधिकारियों के पास जाता हूं या दस्तावेज जमा करता हूं, उसे वहां आमतौर पर देखा जाता है.’