यूपी पुलिस ने मनाया झंडा दिवस, मुख्यमंत्री योगी को डीजीपी ने लगाया झंडा
लखनऊ। राजधानी के साथ पूरे प्रदेश में मंगलवार को पुलिस महकमे में ‘पुलिस झंडा दिवस’ मनाया गया है। इस मौके पर डीजीपी मुकुल गोयल ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच कर योगी आदित्यनाथ को फ्लैग लगाया और स्मृति चिन्ह सौंपा है। इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर शहीद पथ स्थित पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा झंडे को सलामी दी गई।