पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ विचाराधीन कैदी जंगल से गिरफ्तार
शिमला। राजधानी शिमला में तवी मोड़ के पास बुधवार सुबह फरार हुए विचाराधीन कैदी को पुलिस ने शुक्रवार को तारादेवी के जंगल से पकड़ा है। आरोपी डाडी राम उर्फ सागर (37) पुत्र टिलू चंद नेपाल निवासी है। बुधवार सुबह 11 बजे चक्कर कोर्ट में पेश करने ले जाते समय वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। शिमला पुलिस की अलग-अलग टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। फरार विचाराधीन कैदी ने 30 जुलाई, 2020 को उपमंडल ठियोग में सास से अप्राकृतिक दुष्कर्म किया था। इसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। हत्यारोपी एक साल से कंडा जेल में अंडर ट्रायल पर बंदी था। बुधवार सुबह उसे अदालत में पेश करने के लिए चक्कर कोर्ट लाया जा रहा था। इस बीच, तवी मोड़ के पास बस से उतरे सिपाहियों की मौजूदगी में सड़क से जंगल की तरफ छलांग लगाकर भाग गया था। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने कैदी को तारादेवी के जंगल से पकड़ा है।