साइबर अपराध का नया तरीका, साइबर अपराधी अब पुराने मोबाइल से कर रहे ठगी

प्रयागराज। अगर आपका मोबाइल टूट गया है या खराब हो गया है तो उसे बेचना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आपके उसी मोबाइल का इस्तेमाल साइबर अपराधी आनलाइन ठगी में कर सकते हैं और पकड़े जाने पर आप भी फंस सकते हैं। दरअसल साइबर अपराधियों ने ठगी के लिए नया तरीका इजाद किया है। इसके तहत उनके साथ एक ऐसा गिरोह काम कर रहा है, जो फेरी की आड़ निष्प्रयोज्य मोबाइल खरीद रहा है। फिर उसे बनवाकर साइबर अपराधियों को बेच दे रहा है। ऐसा मामला प्रकाश में आने के बाद साइबर थाने की पुलिस लोगों को जागरूक करने में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, साइबर शातिर अपना मोबाइल न इस्तेमाल करके सामान्य लोगों का मोबाइल फोन प्रयोग कर रहे हैं। उनसे जुड़े कुछ शख्स इन दिनों गांव में फेरी लगाकर फल व सामान बेच रहे हैं। वह टूटे व खराब मोबाइल को सस्ते दाम पर खरीद रहे हैं। तमाम महिलाएं और अपराधियों की मंशा से अनजान शख्स बेकार पड़े मोबाइल को लालच में फंसकर सस्ते दाम पर बेच देते हैं। गांव वालों से खरीदा गया मोबाइल बनवाने के बाद साइबर अपराधियों को बेचा जा रहा है।पुलिस का कहना है कि साइबर ठगी के मुकदमों की जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि एक व्यक्ति ने टूटा मोबाइल बेचा था, जिसके जरिए आनलाइन ठगी की गई थी। फिर उस शख्स को भी आरोपित बनाया जाता है। हालांकि प्रयागराज जिले में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ जिलों में ऐसी घटना होने के बाद पुलिस इस तरह के अपराध को रोकने की कवायद कर रही है। साइबर थाना के इंस्‍पेक्‍टर राजीव तिवारी कहते हैं कि साइबर अपराधी लगातार ट्रेंड बदल रहे हैं। अब वह खराब मोबाइल को खरीदकर उसके जरिए ठगी कर रहे हैं। लोगों से अपील है कि अपने मोबाइल को टूटा-फूटा समझकर फेरी वालों को न बेचें।

Related Articles