देह व्यापार का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकारों पर ही मुकदमा
मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रखते हुए मड़ियांव थाना प्रभारी निरीक्षक दर्ज कर दिया गया फर्जी मुकदमा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ-साफ शब्दों में स्पष्ट कहा है की पत्रकारों से अभद्रता करने करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और पुलिस प्रशासन यदि पत्रकारों से अभद्रता करती है तो उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कठोर कार्यवाही की जाएगी। लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों को ताक पर रखते हुए मड़ियांव थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने उनके क्षेत्र के अजीज नगर चौकी अंतर्गत काफी समय से चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकारों पर ही देह व्यापार में पकड़ी गई यूवतियों से ही उल्टा तहरीर लेकर उनके ऊपर ही ।यह घटना 19 जुलाई 2020 दिन सोमवार की समय लगभग पांच पंद्रह पर पत्रकारों को गुप्त सूत्रों के अनुसार पता चला कि थाना मड़ियांव वाले अजीज नगर चौकी अंतर्गत आई आई एम रोड मायावती डूडा कॉलोनी में देह व्यापार चल रहा है और वहां पर कई गाड़ियां खड़ी हुई पत्रकारों को सूचना मिलने के बाद करीब नव दस पत्रकार वहां पर पहुंचे तो देखा काफी गाड़ियों की भीड़ लगी हुई थी यह देख पत्रकारों ने तुरंत चौकी प्रभारी अजीज नगर अखिलेश यादव को सूचना दीया उनके 20 मिनट ना आने के बाद थाना प्रभारी मड़ियांव को फोन कर सूचना दी गई। लेकिन एक घंटे तक मड़ियांव पुलिस नहीं पहुंची तब तक उनको सूचना मिल गए कि नीचे पत्रकार आए हुए हैं और पुलिस आ रही है वह लोग जब भागने लगे तब स्थानीय लोगों और पत्रकारों ने देह व्यापार संचालिका दो युवतियां व दो युवकों को पकड़ लिया जिसमें से एक युवक भाग निकला उन लोगों से पूरे बयान अपने कैमरे में लेने के बाद। बाद पत्रकारों ने 112 डायल करके सूचना दर्ज कराई और जब पुलिस डायल 112 की पीआरवी ने फोन करके पत्रकारों से रास्ता पूछने लगी और और जब पत्रकार उनको रास्ता बताने के लिए गए तब तक संचालिका व युवक वहां से भाग निकला और दो युवतियां भाग रहे थे जिन्हें पब्लिक ने पकड़ कर 112 जानकीपुरम की पीआरबी यूपी 32 डीजे 2953 को सौंप दिया उसके बाद करीब 20 मिनट बाद थाना मड़ियांव के अतिरिक्त प्रभारी ब्रजराज यादव वा आदेश नगर चौकी प्रभारी अखिलेश यादव मौके पर पहुंचे जहां पर काफी तादाद में मोहल्ले वाले इकट्ठा थे। जिसके बाद चौकी प्रभारी अजीज नगर के अखिलेश यादव ने कहा की तहरीर दीजिए तब मोहल्ले वालों ने वहां पर तहरीर देना चाहा लेकिन थाना मड़ियांव की पुलिस ने उन लोगों से वहां पर तहरीर नहीं लिया और थाने जाकर तहरीर देने की सलाह दी और उसके साथ-साथ युवतियों को अपनी जीप में पकड़कर थाने ले आई। जिसके बाद चौकी प्रभारी अखिलेश यादव ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकारों को फोन करके थाने पर बुलाया और जबरजस्ती उनसे सुला का दबाव बनाने लगे जब पत्रकारों ने थाना प्रभारी विपिन सिंह वा चौकी प्रभारी अजीज नगर अखिलेश यादव की बात ना मानी।और जो मोहल्ले वाले तहरीर लेकर थाना प्रभारी के कार्यालय देने गए उनकी तहरीर ना लेकर वहां से भगा दिया गया। जिसके बाद सभी पत्रकार थाने से चले गए उसके बाद रात में उन्हीं दोनों युवतियों से तहरीर लेकर दूसरे दिन देह व्यापार को उजागर करने वाले पत्रकारों के ऊपर ही मारपीट छेड़छाड़ लूटपाट जैसी कई संगीन धाराओं में थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह ने मुकदमा मुकदमा पंजीकृत कर दिया। जब पत्रकारों को यह पता चला कि उनके ऊपर ही फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है तब उन्होंने उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए लेकिन पत्रकारों का फोन नहीं उठा। और जबकि पत्रकारों के पास पूरे साक्ष्य और आपत्तिजनक वस्तुओं का वीडियो और उन युवतियों का बयान उनके पास वीडियो भी है