विकाश दूबे अन्कॉउंटर केस : सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी में रिटायर्ड जज व पूर्व डीजीपी को भी किया शामिल
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित कमेटी का पुनर्गठन
लखनऊ । सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कानपुर के दुर्दांत अपराधी विकास दुबे एनकाउंटर केस की जांच के लिए किया है। कोर्ट ने कमेटी में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रस्तावित नामों को मंजूरी देते हुए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बीएस चौहान और पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता को शामिल किया है। हाई कोर्ट के पूर्व जज शशिकांत अग्रवाल पहले से कमेटी में हैं। यह जांच कमेटी एक सप्ताह में काम शुरू करेगी और दो महीने में यूपी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी।