स्पेन के मायोर्का द्वीप पर दिखे अलीबाबा ग्रूप के संस्थापक जैक मा स्पेन
गत वर्ष चीनी नियामकों से तनातनी के बाद पहली विदेश यात्रा पर निकले अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा स्पेन के मायोर्का द्वीप पर देखे गए। स्पेनिश अखबारों में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि जैक मा की लग्जरी याट ने द्वीप पर लंगर डाला था।
अरबपति चीनी कारोबारी गत वर्ष उस समय नियामकों के निशाने पर आ गए थे, जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से चीनी नियामक प्रणाली की आलोचना की थी। चीनी नियामकों ने उनके कारोबार की जांच शुरू करते हुए एंट ग्रुप के 37 अरब डालर के आइपीओ पर रोक लगा दी थी।
डायरियो दी मायोर्का ने लिखा कि जैक मा मंगलवार को एंद्राच द्वीप पर देखे गए। वह स्थानीय स्टोर से घरेलू सामान खरीद रहे थे। उनकी याट पिछले कुछ दिनों से मायोर्का के उत्तर-पश्चिमी तटों के किनारे घूम रही है। याट ने बुधवार को सांता पोंसा शहर में लंगर डाला। सूचना पर छायाकार वहां पहुंचे, लेकिन जैक मा को नहीं देख सके। उधर, समाचार पत्र ईआइ पेस ने बताया कि जैक मा ने शनिवार को कई चीनी कारोबारियों व सुरक्षा कर्मियों के साथ बलेयारिक द्वीप का दौरा किया।
टैक्स चोरी के आरोप में उनके सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जेमी सीडेल लिखते हैं कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की इन कार्रवाईयों से लगता है कि वे अरबपति और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर इन हस्तियों को अपने प्रतिस्पर्धी के रूप में देखते हैं। जुलाई में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सौ साल पूरे होने के बाद से उनकी यह योजना पूरी तरह से सामने आ गई है।