विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर की एक बड़ी अपील 

दुनिया में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर एक बड़ी अपील की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वैक्सीन सलाहकार समूह ने सिफारिश की है कि जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर है उन्हें WHO द्वारा मंजूर की गई सभी कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की एक अतिरिक्त डोज(बूस्टर डोज) लगानी चाहिए।

दुनियाभर के कई मुल्कों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जा रहा है लेकिन समय के साथ वैक्सीनों के कम प्रभावी होने के मामले भी सामने आ रहे हैं, इस वजह से स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने वैक्सीन की तीसरी डोज (Vaccine Third Dose) लोगों को लगाने की वकालत की है। भारत समेत दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर अब धीरे-धीरे कम होता नज आ रहा है। लेकिन इस बीच कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर सभी देशों के मन में सवाल गहराया हुआ है। भारत समेत दुनिया के कई देशों में वैक्सीन की दो डोज दी जा रही है तो अमेरिका, ब्रिटेन में वैक्सीन की एक अतिरिक्त डोज(बूस्टर डोज) लोगों को लगाई जा रही है।

वैक्सीनेशन पर संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की स्वास्थ्य एजेंसी के विशेषज्ञों के रणनीतिक सलाहकार समूह का कहना है, ‘मध्यम और गंभीर रूप से कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को वैक्सीन की अतिरिक्त डोज दी जानी चाहिए, क्योंकि वैक्सीनेशन के बाद इन लोगों की वैक्सीन को लेकर कम रिस्पांस करने की संभावना होती है। साथ ही इन लोगों में कोविड-19 (Covid-19 disease) की चपेट में आने का खतरा होता है।

चीन के वुहान शहर में 2019 में कोरोना वायरस के पहली बार सामने आने के बाद से ही ये वायरस दुनियाभर में फैल चुका है और इस महामारी से लोगों की जान बचाने के लिए युद्ध स्‍तर पर दुनियाभर में टीकाकरण किया जा रहा है।

Related Articles