Siddharthnagar murder case- सिद्धार्थनगर में दोस्त ने की दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Siddharthnagar murder case-सिद्धार्थनगर जनपद में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दो दिन पहले खेसरहा थाना क्षेत्र के बेलउख गांव के एक बाग में खून से लथपथ आकाश गुप्ता का शव बरामद हुआ था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रेम प्रसंग और रुपये के लेन-देन के विवाद के चलते आकाश गुप्ता की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने बनोहिया बुजुर्ग निवासी निखिल राय और पचमोहनी निवासी शैलेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है।

हत्या की गुत्थी सुलझाने में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार और क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने पूरी टीम की सराहना करते हुए खुलासा करने वाली एसओजी और खेसरहा थाना पुलिस टीम को 15,000 नगद पुरस्कार दिया।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन का आभार जताया है।

 

Related Articles