Prayagraj News-विवादित बयान के बाद हमले से डरे सांसद रामजी लाल सुमन ने मांगी सुरक्षा

Prayagraj News-राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की सुरक्षा संबंधी याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अपने आगरा स्थित घर पर हुए हमले के मद्देनज़र सुरक्षा की गुहार लगाई है।

सांसद रामजी लाल सुमन और उनके बेटे, पूर्व विधायक रंजीत सुमन, ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर केंद्रीय सुरक्षा उपलब्ध कराने और घर पर हुए हमले व तोड़फोड़ की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी अपील की गई।

यह मामला न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद की खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध था।

गौरतलब है कि 26 मार्च 2025 को दोपहर में भीड़ ने उनके आगरा स्थित घर पर हमला किया था। भीड़ राणा सांगा पर संसद में दिए गए सांसद के बयान से नाराज़ थी।

Prayagraj News-Read Also-Akhilesh Yadav statement- आज़म खान की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Related Articles