Ranchi-पिठौरिया से कार से निकला व्यक्ति लापता, मामला दर्ज

Ranchi-पिठौरिया थाने में एक व्यक्ति के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में असफाक अहमद ने गुरुवार को थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। दर्ज मामला के अनुसार असफाक के भाई इस्तीयाक अहमद आरिफ बुधवार को अपने घर से दोपहर में अल्टो कार से निकला। शाम में अपने पुत्र असहब से इस्तीयाक ने मोबाईल पर बातचीत की। इस्तीयाक ने पुत्र से कहा कि थोड़ी देर में घर आ जायेंगे। इसके बाद फोन करने पर इस्तीयाक का मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा। परिजनों ने अपने सभी रिश्श्तेदारों के यहां खोजबीन की। लेकिन वह नहीं मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांचकर रही है। साथ ही तकनीकी शाखा के सहयोग से लापता व्यक्ति को खोजने का प्रयास कर रही है।

Related Articles