सुलतानपुर में विकास की खुली पोल, कीचड़ में फिसलकर गिरीं सांसद मेनका गांधी, Video Viral

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान बारिश से बढ़ी फिसलन के कारण सड़क पर गिरने से मामूली रूप से चोटिल हो गयीं। मेनका निकाय चुनावों के दौरान भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए अपने दौरे के पहले दिन सोमवार को घासीगंज वार्ड पहुंचीं।

जब वह अपनी कार से उतरकर लोगों से मिलने के लिए आगे बढ़ने लगीं तो बारिश के कारण फैले कीचड़ में पैर फिसलने से वह गिर गयीं। हालांकि, उनके साथ चल रहे लोगों ने उन्‍हें फौरन उठाया। इस घटना में मेनका को मामूली चोटें भी आई हैं। गौरतलब है कि शहर में सोमवार को तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े थे जिससे शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था।

Related Articles