Afzal Ansari: बसपा को लगा बड़ा झटका, अफजाल अंसारी की गई सांसदी, गाजीपुर से थे सांसद

गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता खत्म कर दी गई है। अफजाल अंसारी को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 16 साल पुराने गैंगस्टर के मामले में दोषी पाए जाने पर 4 साल की सजा सुनाई थी और एक लाख का जुर्माना लगाया गया है। सजा सुनाए जाने के 56 घंटे बाद उनकी सांसदी चली गई।

बता दें कि नियम के मुताबिक, 2 साल या इससे ज्यादा की सजा पर सांसदों या विधायकों को सदन की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया जाता है और उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाती है। अफजाल से पहले आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला की भी सदस्यता सजा होने के बाद जा चुकी है। इसके अलावा बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की भी हाल ही में 2013 दंगों में दोषी करार दिए जाने के बाद सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

Related Articles