कुशीनगर: मोहन पट्टी सुखपुरा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटी गई दवाएं

पडरौना/कुशीनगर। सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, उर्मिला देवी बलदाऊ जी मानव सेवा संस्थान व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कुशीनगर के द्वारा मोहन पट्टी सुखपुरा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मदर केयर हॉस्पिटल बावली चौक पडरौना के चिकित्सक डॉक्टर शिप्रा मिश्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर धनंजय मिश्र फिजिशिन ने मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण कर दवा का वितरण किया।

शिविर का उद्घाटन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुशीनगर के जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार उपाध्याय ने किया। श्री उपाध्याय ने कहा कि निःशुल्क स्वाथ्य शिविर का आयोजन करना पुण्य का काम है। डॉ धनंजय मिश्र में बताया कि गठिया रोग, चर्म रोग बहुत तेजी से बढ़ रही है हर जगह कैम्प में इसके मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। पानी दूषित होते जा रहा है । अगर स्वस्थ रहना है तो पानी को उबाल कर पीने की जरूरत है, फ़ास्ट फ़ूड से बचें ।

डॉ शिप्रा ने बताया कि स्त्रियों में स्तन गांठ, ओवरी गांठ तेजी से बढ़ रही है इसका मूल कारण फ़ास्ट फ़ूड, तैलीय भोजन, दूषित भोजन है इससे बचना चाहिए। निःशुल्क शिविर में कुल 160 मरीज देखे गए। इस अवसर पर रोशन चौधरी, ब्रह्मा चौहान, शंभू चौहान, लालसा चौहान, अमित, अनमोल खरवार, नित्यानंद शुक्ला, दिव्या, सानिध्य मिश्र, नौम्या आदि उपस्थित रहे।

Related Articles