लूट करके भाग रहे बदमाशों को विजयनगर पुलिस ने लूट के बाद गिरफ्तार किया
गाजियाबाद। लायक हुसैन। इस समय उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में लगातार अपराधिक मामले एकाएक तेजी से बढ़े हैं, लेकिन सही मायने में अगर देखा जाए तो गाजियाबाद पुलिस भी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सक्षम साबित हो रही है, आज देर रात गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से लूटी हुई सोने की अंगूठी और दो हजार रूपए के अलावा अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। उधर पुलिस की मानें तो यह बदमाश राहुल विहार में रहने वाले एक शख्स से हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने सूचना मिलते ही कांबिंग ऑपरेशन किया गया और बदमाशों को प्रताप विहार के सिद्धार्थ विहार क्षेत्र में धर दबोचा, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि थाना विजयनगर इलाके के राहुल विहार में रहने वाले बबलू त्यागी ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह प्रताप विहार संतोष मेडिकल कॉलेज के पीछे की तरफ से अपनी कार में सवार होकर अपने साले के साथ घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान एक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कार को रुकवाया और बबलू त्यागी से दो हजार रूपए की नगदी और पुखराज जड़ी हुई सोने की एक अंगूठी लूट ली है, सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से पुलिस ने कामिंग ऑपरेशन किया, इस दौरान बदमाश सिद्धार्थ विहार की तरफ से भाग रहे थे। जैसे ही बदमाश हिंडन बैराज की तरफ पहुंचे तब उन्हें पुलिस ने घेर लिया, अब ऐसे में अपने आप को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी की ओर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तब इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया, वहीं इन बदमाशों के कब्जे से पुखराज की जड़ी हुई सोने की अंगूठी और दो हजार रूपए की नकदी एवं एक अपाचे बाइक के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए गए। एस पी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान सचिन गिरी पुत्र ओमप्रकाश निवासी घूकना मोड़ और भारत पुत्र धर्मेंद्र निवासी शाहपुर बरौली थाना बड़ौत जिला बागपत के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एस पी सिटी निपुण अग्रवाल ने यह भी बताया कि फिलहाल दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है, और इसी के चलते आगे की कार्यवाही की जाएगी।