बंगाल में नगरपालिकाओं के चुनाव में भी तृणमूल का परचम

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस नगर निगमों के बाद नगरपालिकाओं के चुनाव में भी बड़ी जीत दर्ज करने की ओर है। तृणमूल कांग्रेस अब तक कई नगरपालिकाओं में जीत दर्ज चुकी है और बहुत सी नगरपालिकाओं में आगे चल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर नगरपालिका पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है। वहां के 13 वार्डों में से नौ पर तृणमूल ने जीत दर्ज की है। कूचबिहार जिले की माथाभांगा, तूफानगंज, मेखलीगंज और हल्दीबाड़ी नगरपालिकाओं को भी तृणमूल ने फतह कर लिया है। तृणमूल झारग्राम नगरपालिका के 16 वार्डों में आगे चल रही है। वहां भाजपा व निर्दलीय पार्टी एक-एक वार्ड में आगे चल रहे हैं। खड़गपुर नगरपालिका के सात वार्डों में अबतक तृणमूल को जीत हासिल हो चुकी है। पूर्व मेदिनीपुर की एगरा नगरपालिका के दो वार्डों में तृणमूल आगे चल रही है।गौरतलब है कि बंगाल के 19 जिलों में 107 मतगणना केंद्रों पर पुलिस के पहरे में वोटों की गिनती चल रही है। कुल 8,160 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला हो रहा है, जिनमें तृणमूल कांग्रेस के 2,258 भाजपा के 2,021 माकपा के 1,588, कांग्रेस के 965, निर्दलीय 843, फारवर्ड ब्लाक के 117, आरएसपी के 76, बसपा के 30, भाकपा के 99 एनसीपी के दो और अन्य 161 प्रत्याशी हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी।पश्चिम बंगाल में 27 फरवरी को हुए 107 नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8:00 बजे से जारी है। ताजा अपडेट के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) फिर आगे चल रही है। शुरूआती रुझान से साफ लग रहा है कि टीएमसी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ निकाय चुनाव में भी जीत की ओर बढ़ रही है। ज्यादातर वार्डों में तृणमूल के उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि सुबह 11:00 बजे तक नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे। कुल 8057 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो होना है। 108 नगर पालिकाओं में 2,171 पार्षदों का चुनाव करने के लिए 95 लाख से अधिक मतदाताओं ने भाग लिया है। 108 नगर निकाय में से सैंथिया नगरपालिका पर पहले ही तृणमूल कांग्रेस निर्विरोध जीत चुकी है। ऐसे में 107 नगर निकाय पर मतगणना हो रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की कई घटनाओं के बावजूद 78 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया गया था। वहीं, राज्य में मुख्य विपक्षी भाजपा चुनाव में हिंसा व भारी धांधली का आरोप लगाते हुए सभी 108 नगर पालिकाओं में फिर से मतदान की मांग कर रही है। भाजपा पहले ही राज्य चुनाव आयोग से संपर्क कर दिनहाटा सहित सभी 108 नगरपालिकाओं में चुनाव रद करने और पुन: मतदान की मांग कर चुकी है।

Related Articles