यूपी की जनता ने ठाना, जो बहन-बेटियों को सुरक्षित रखेंगे उसे ही वोट देंगे : मोदी

सहारनपुर । सहारनपुर में रिमाउंट डिपो के मैदान में पीएम नरेन्द्र मोदी के संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय से हुई। कहा कि, मां शाकंभरी की भूमि सहारनपुर के समस्त भाइयों बहनों को आदरपूर्वक नमस्कार। जहां मां दुर्गा के चार रूपों से एक जगह दर्शन होते हैं, ऐसी पावन जगह से मैं सभी माताओं, बहनों, बेटियों का अभिनंदन करता हूं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो यूपी को विकास के नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा उसको ही वोट देंगे। जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे। दंगों के खेल फिर से नहीं आने देना है। जो हमारी बहन बेटियों को भय मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे। जो अपराधियों को जेल भेजेगा, उसे ही वोट देंगे।भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र जारी किया है, वह लोक कल्याण का संकल्प पत्र है। डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है, उसके लिए भाजपा सरकार जरूरी है। गरीबों को पीएम आवास योजना के घर मिलते रहें, उसके लिए भाजपा सरकार बहुत जरूरी है। गरीबों को अच्छे अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक की मुफ्त सुविधा मिलती रहे, उसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है। छोटे किसानों के बैैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा सीधे पहुंचता रहे, उसके लिए भी यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है। गरीबों को महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे, इसके लिए भी यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।गरीबों को कोरोना काल खंड में वैक्सीन मुफ्त लगने में दिक्कत न हो, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है। क्योंकि घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन रास्ते में ही बिक जाती और जनता कोरोना के भय से आशंकित होकर जीवन-मृत्यु की लड़ाई लडऩे को मजबूर हो जाते। सहारनपुर को आधुनिक सड़कों द्वारा दिल्ली और लखनऊ को जोडऩे का काम भाजपा कर रही है, यह कार्य बेरोकटोक चलते रहें, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है।

Related Articles