दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Messenger को एक भारतीय ऐप ने पॉप्युलैरिटी में पीछे छोड़ा 

दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Messenger को एक भारतीय ऐप ने पॉप्युलैरिटी में पीछे छोड़ दिया है। जी हां, ऐसा कारनामा Meesho ऐप ने किया है। Meesho ऐप को बीते अक्टूबर माह में भारत में Facebook से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। Sensor Tower की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर माह में Meesho को 25 मिलियन यानी 2.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। Meesho ऐप Google Play Store के साथ ही Apple App Store पर काफी संख्या में डाउनलोड्स मिले हैं। Meesho ने पिछले साल के मुकाबले 750 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है।

क्या है Meesho ऐप

Meesho एक इंडियन सोशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां से लेटेस्ट डिजाइन और ट्रेंड वाले कपड़ों की शॉपिंग की जा सकती है। इसका हेडक्वार्टर बैंग्लोर में है। इसे आईआईटी दिल्ली के ग्रैजुएट विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में शुरू किया था। इन्होंने अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म WhatsApp, Facebook और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म से शुरू किया था, जिसने अब पॉप्युलैरिटी में Facebook को ही पीछे छोड़ दिया है। यह पहला भारतीय ऐप है, जिसमें Facebook की तरफ से निवेश किया गया है।

दुनिया के टॉप-5 ऐप

अगर ओवरऑल ऐप डाउनलोडिंग की बात करें, तो Tiktok दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप रहा है। जबकि Tiktok का इस्तेमाल भारत में प्रतिबंधित है। भारत सरकार की तरफ से सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी ऐप Tiktok पर बैन लगा दिया था।

  • TikTok – 5.7 करोड़ डाउनलोड
  • Instagram – 5.6 करोड़ डाउनलोड
  • Telegram – 3 करोड़ डाउनलोड
  • WhatsApp – 2.7 करोड़ डाउनलोड
  • Snapchat – 2.6 करोड़ डाउनलोड
  • Meesho – 2.5 करोड़ डाउनलोड
  • Facebook – 2.3 करोड़ डाउनलोड

App Store के टॉप डाउलोडिंग ऐप

  • Tiktok
  • Youtube
  • National Anti Fraud Center
  • WhatsApp
  • Instagram
  • Facebook
  • Capcut
  • Google Map
  • Taobao
  • WeChat

Google Play Store के टॉप डाउनलोडिंग ऐप

  • Instagram
  • Facebook
  • Tiktok
  • Telegram
  • WhatsApp
  • Snapchat
  • meesho
  • Messenger
  • spotify
  • Playit

Related Articles