Samsung नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A53 5G को लॉंच करने जा रहा ,ये पंच-होल डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 

Samsung अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A53 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें डिवाइस को देखा जा सकता है। इससे पहले भी अपकमिंग डिवाइस की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Galaxy A53 5G स्मार्टफोन कुछ समय पहले लॉन्च हुए Samsung Galaxy A52 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

डिजिट की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलीक्स और टिप्स्टर ने साथ मिलकर Galaxy A53 5G की फोटो लीक की है। इन फोटो को देखने से पता चलता है कि इस फोन का डिजाइन Galaxy A52 से मिलता है। इसके ऐज कर्व्ड हैं। इसके बैक-पैनल चपटा है। उम्मीद है कि इसका वजन पुराने वर्जन से कम होगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए53 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि, इसके कैमरा सेंसर की जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसमें 64MP का प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में पंच-होल कैमरा मिल सकता है।

Samsung Galaxy A53 5G की संभावित कीमत

लीक रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए53 5G स्मार्टफोन की कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। लेकिन कंपनी की ओर से भी अभी तक सैमसंग गैलेक्सी ए53 की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy A52

बता दें कि Samsung Galaxy A52 स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 27,499 रुपये रखी गई है। Samsung Galaxy A52 में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी O डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही फोन में octa-core प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें मेन लेंस 64MP का है। जबकि इसमें 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का डेप्थ और मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा।

Related Articles