Ghaziabad (Uttar Pradesh) : नगर निगम की गाड़ी ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, युवक की मौत….

Ghaziabad (Uttar Pradesh) : नंदग्राम क्षेत्र के रोटरी गोल चक्कर के नजदीक नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने बृहस्पतिवार की दोपहर ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। गाड़ी की चपेट में आए ई-रिक्शा सवार अर्जुन पुत्र सुबोध निवासी नंदग्राम गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने नगर निगम की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

Ghaziabad (Uttar Pradesh) : Kanwar Yatra 2025 : नमो भारत के बढ़ाए गए फेरे…अब 15 की बजाय 10 मिनट में मिलेगी ट्रेन….

एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि दोपहर एक बजे पुस्ता रोड स्थित बेटी बचाओ बेटी पढाओ कट पर कूड़े से भरी नगर निगम की गाड़ी ने सामने जा रही ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। ई-रिक्शा में सवार अर्जुन (18) वर्ष हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को संजयनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान अर्जुन की मौत हो गई। बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। हालांक परिजनों ने देर शाम तक आरोपी चालक के खिलाफ तहरीर नहीं दी थी। तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles