UP News-सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत महिला प्रधानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण विकास खण्ड भावल खेड़ा सभागार में प्रारम्भ हुआ
UP News-जनपद शाहजहांपुर की महिला प्रधानों का सशक्त नेत्री अभियान के तहत प्रशिक्षण विकासखंड भावलखेड़ा में सोमवार को प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भावल खेड़ा ब्लॉक के ए डी ओ पंचायत अभय मोहन मिश्रा, मास्टर ट्रेनर के रूप में अमित कुमार ,रवीश खान साधना सक्सेना उपस्थित रहे मास्टर ट्रेनर अमित कुमार ने महिला प्रधानों को 73 में संविधान संशोधन में महिलाओं को 33% आरक्षण की व्यवस्था कैसे और क्यों की गई इस विषय को विस्तार से बताया तथा रवीश खान ने जेंडर,जैविक लिंग और पितृसत्ता जैसे विषयों पर महिला प्रधानों को प्रशिक्षित किया।

साधना सक्सेना ने कहा कि महिला प्रधानों को कम से कम 6 माह में एक दिन ग्राम सभा की महिलाओं के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना चाहिए क्योंकि एक महिला का दर्द दूसरा महिला ही समझ सकती है और देश की आधी आबादी के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के सभी ब्लॉकों से आई महिला प्रधान उपस्थित रहे।
UP News-Read Also-Vijayawada News -विदेश मंत्रालय के ‘विदेश संपर्क कार्यक्रम’ में वीजा और निवेश पर बड़ी चर्चा



