CM Bhagwant Mann News: राजपुरा में खुला नीदरलैंड की कंपनी का प्लांट ,CM मान ने किया उद्घाटन, बोले- देश का अगला व्यापारिक केंद्र पंजाब होगा

CM Bhagwant Mann News: पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा है कि अपने औद्योगिक और व्यवसायिक अनुकूल माहौल के कारण पंजाब देश का अगला व्यापारिक केंद्र बनकर उभरेगा । CM मान पटियाला के राजपुरा में नीदरलैंड आधारित बहुराष्ट्रीय कंपनी डी ह्यूज के पशु फीड प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। CM मान ने कहा कि राज्य सरकार ने औद्योगिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए व्यापार में सरलता के कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

नतीजतन उनकी सरकार में पिछले तीन वर्षों में पंजाब के औद्योगिक सफर में उल्लेखनीय बदलाव आया है। मान ने कहा कि पंजाब को अब तक 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिससे 4.7 लाख नौकरियों के अवसर पैदा होने की संभावना है। इससे पंजाब औद्योगिक प्रगति और नवाचार में उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गर्व और संतोष की बात है कि नेस्ले, क्लास, फ्रेडेनबर्ग, कारगिल, वर्बियो, डैनॉन और अन्य कई विश्व प्रसिद्ध कंपनियों ने पंजाब को अपने व्यवसाय के लिए चुना और यहां अपना संचालन शुरू किया जिससे वे राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रही हैं|

Related Articles