Bhopal News-मप्रः अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मंत्री निर्मला भूरिया ने बांटे निःशुल्क सहायक उपकरण
Bhopal News- मध्य प्रदेश में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ में वरिष्ठजनों को निःशुल्क सहायक एवं कृत्रिम उपकरण वितरित किए।
इस अवसर पर मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि वृद्धजनों को इस अवस्था में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हमारा कर्तव्य है कि हम उनके जीवन को सहज एवं सम्मानजनक बनाने में हरसंभव सहायता करें। उन्होंने वरिष्ठजनों से अपील की कि वे दिए गए उपकरणों का सही उपयोग करें, जिससे उनका जीवन आसान हो सके।
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और अधिकारों की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग तथा एलिमको की टीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास वृद्धजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।
“समावेशी भविष्य के लिए वृद्धजनों की आवाज को सशक्त बनाना” थीम पर आयोजित इस शिविर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत कुल 248 वरिष्ठ नागरिकों को 1320 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इनमें व्हील चेयर, वॉकिंग स्टिक, कान की मशीन, कमोड चेयर, फोल्डेबल वॉकर, घुटनों के लिए सपोर्टिव ब्रेसेज, आर्टिफिशियल टीथ, चश्मा आदि शामिल थे।
इस अवसर पर वरिष्ठजन भावुक होकर प्रशासन और सरकार का आभार व्यक्त करते नजर आए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारीण एवं सामाजिक संगठनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Bhopal News- Read Also-Ghosi News- एग्री स्टैक योजना के सर्वेक्षण से लेखपालों का इंकार, कार्यभार थोपे जाने पर जताई आपत्ति