Shimla- चमकेगी बिजली, गरजेंगे बादल, चलेंगी तेज हवाएं, 2 दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट
Shimla- हिमाचल प्रदेश में दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने कुछ जिलों में यलो अलर्ट दिया है। चार जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है, तो 6 जिलों में तेज हवाएं चलने और बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ बिजली चमकने का पूर्वानुमान दिया है। यह अलर्ट 13 व 14 सितंबर के लिए है, जबकि 15 तारीख के बाद दो दिनों तक मौसम विभाग की ओर से कहीं पर भी कोई चेतावनी नहीं है। जारी हुए पूर्वानुमान के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू में बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ बिजली चमकने की बात कही गई है।
शनिवार को इन जिलों में इस तरह का मौसम रहेगा, वहीं मंडी शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में शनिवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
14 सितंबर की बात करें तो इस दिन कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। यहां लोगों को एक बार फिर से परेशानी उठानी पड़ सकती है, वहीं इस दिन ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, शिमला व सोलन जिलों में गरज के साथ छींटे पडऩे का अनुमान है। यहां कुछ स्थानों पर हलका मौसम खराब रहेगा और मध्यम बारिश हो सकती है।