Rain wreaks havoc in Kaushambi : कच्चा मकान गिरने से मां और बेटी की दर्दनाक मौत
Rain wreaks havoc in Kaushambi : मिली जानकारी के अनुसार, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान गिर गया। इस हादसे में मकान के नीचे दबने से मां प्रेमा देवी और उनकी दो बेटियां, साधना और आराधना, गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और तीनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान प्रेमा देवी और उनकी बेटी साधना ने दम तोड़ दिया। आराधना का इलाज अभी भी जारी है।
इस दुखद घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।