Sonipat -वृक्ष लगाना उनकी संभाल करना हमारा दायित्व है: जज विक्रांत

Sonipat -बार एसोसिएशन खरखौदा एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन ने सामूहिक रुप से वृक्षारोपण कार्यक्रम शुक्रवार को चलाया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कोर्ट परिसर एवं वकील साथियों के चैंबरों के चारों तरफ कुल 101 पौधे बरसात से पहले लगाए जाएंगे। पहले चरण का पौधारोपण कार्यक्रम शुरू करते हुए 25 वृक्ष आम, जामुन, बड़, पीपल, बेलपत्र, नीम, शीशम के छायादार एवं फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया।

जज विक्रांत सिविल जज सीनियर डिवीजन खरखौदा ने बताया कि यह हम सब का दायित्व बनता है कि हम अपने चारों तरफ ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए और न केवल वृक्ष लगाए बल्कि उनकी देखभाल भी करें। आने वाले समय में हमारी अगली पीढ़ी को और हमें ज्यादा से ज्यादा छाया मिल सके और आज के समय में जो ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या बनी हुई है इसे निजात पाया जा सके।

बार एसोसिएशन खरखौदा प्रधान कमल शर्मा ने बताया कि सभी वकील इस बात के लिए परस्पर तैयार और एकजुट है कि जितने भी वृक्ष लगाए जाएंगे उन सब की एक-एक वकील जिम्मेवारी लेगा और वृक्षों को खराब होने से, सूखने से बचाने के लिए प्रयास करेगा। ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर अपने इस पूरे कैंपस को बिल्कुल हरा भरा बनाने के लिए तैयार रहेंगे। बार एसोसिएशन के वकील आशुतोष सरोहा, सुधीर गुलिया, मोहित दहिया, ललित दहिया, विकास दहिया, सुमित, मोहित, अश्वनी ,सुंदरलाल पाराशर, राहुल पवार एवं कोर्ट की तरफ से सचिन, कोर्ट रीडर जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

Related Articles