Dharamshala- ज्वाली में 216 ग्राम चरस बरामद, महिला गिरफ्तार

Dharamshala- पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत पुलिस थाना ज्वाली की टीम ने एक रिहायशी मकान से 216 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने ज्वाली थाना के भोलखास (चकबन) में नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई गई। इस मामले में सीमा देवी पत्नी प्रहलाद निवासी भोलखास (चकबन) तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में छापामारी के दौरान 216 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का नशे के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

Dharamshala- also read-New Delhi -सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 93.60 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

Related Articles