Ranchi News-रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर के नीचे होगी पार्किंग की व्यवस्था
Ranchi News-नगर विकास सचिव चंद्रशेखर ने राज्य में शहरी विकास योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। रांची सहित अन्य निकायों में चल रही पेयजल योजनाओं का पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से शीघ्र हैंडओवर लेने को कहा है। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम करने को कहा है। सचिव चंद्रशेखर ने सभी संवेदकों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर योजनाओं में हो रही देरी का कारण जानने को कहा है। उन्होंने कांटाटोली फ्लाईओवर के काम में तेजी लाने और नीचे पार्किंग की भी संभावना तलाशने का निर्देश दिया। कांटाटोली फ्लाईओवर के नीचे दुकान भी बनाया जायेगा। सचिव ने रांंची ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण कार्य की समीक्षा की है।
Ranchi News-also read –Delhi -मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, चालक समेत दो की मौत
धिकारियों ने बताया कि मई तक फेज-1 का काम पूरा हो जायेगा। नगर निकायों के बन रहे भवनों एवं टाउन हाल के निर्माण की प्रगति से भी अवगत हुए। राज्य में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घरों में लाभुकों को शिफ्टिंग कराने पर विशेष बल देते हुए सचिव ने कहा कि सभी आवासों में बिजली पानी जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं तभी लाभुक आवासों में गृह प्रवेश करेंगे।