प्रयागराज में नई नगर पंचायतों का प्रस्ताव 5 कमेटियां बनाएंगी, अब विकास के बजट का होगा निर्धारण
प्रयागराज । प्रयागराज जिले में नई नगर पंचायतों के प्रस्ताव के लिए पांच कमेटियां गठित कर दी गई हैैं। फूलपुर को नगरपालिका बनाने के प्रस्ताव के लिए अलग कमेटी हुई है। इन कमेटियों के द्वारा तैयार प्रस्ताव ही शासन को भेजे जाएंगे। विकास के बजट का भी निर्धारण हो सकेगा। प्रयागराज में गंगापार के सोरांव, बरौत तथा यमुनापार के बड़ोखर, मांडा खास, करछना ग्राम ग्राम को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा हुई है। साथ ही फूलपुर नगर पंचायत को नगरपालिका बनाए जाने का भी एलान हुआ है। इसको लेकर अब प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है।डीएम संजय कुमार खत्री ने नई नगर पंचायतों के गठन के लिए पांच कमेटियां बना दी गई हैं। इन कमेटियों में एसडीएम व आसपास के टाउन एरिया के अधिशासी अधिकारी व बीडीओ को शामिल किया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व को कमेटियों का नोडल अफसर बनाया गया है। नई नगर पंचायतों में 12 से 15 वार्ड बनाने का सर्वे होगा। ये कमेटियां बजट से लेकर नगर पंचायत कार्यालय भवन और विकास कार्यों का खाका भी तैयार करेंगी।आबादी, आबादी का घनत्व, कितने प्रतिशत लोगों का जीवन यापन कृषि पर, आय व व्यय में कितनी वृद्धि होगी, कौन से शहरी गुण विद्यमान हैैं आदि बिंदुओं की रिपोर्ट का प्रस्ताव बनेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन के सचिव श्रीप्रकाश सिंह का पत्र डीएम को आया है। वहीं नगरपालिका फूलपुर का प्रस्ताव एडीएम नजूल की अध्यक्षता वाली कमेटी तैयार करेगी।पांच नई नगर पंचायत व एक नगरपालिका बनने के बाद जिले में अब 1527 गांव बचेंगे। लगभग तीन वर्ष पहले जिले में 1637 गांव थे। नगर निगम का विस्तार होने पर 97 गांव निगम में शामिल हो गए। इसके बाद 1540 गांव बचे थे। अब पांच गांवों को नगर पंचायत बनाने तथा आठ गांव नगर पालिका फूलपुर में शामिल होंगे तो जिले में 1527 गांव ही बचेंगे। डीएम संजय कुमार खत्री का कहना है कि नई नगर पंचायतों के गठन के लिए उच्चस्तरीय कमेटी प्रस्ताव तैयार करेगी। कमेटियों का गठन कर दिया गया है।