नगर निगम की लापहरवही से दुर्गा टावर में रूक गई पानी की निकासी लोगों का निकलना बैठना हुआ दूभर
रुके हुए पानी के कारण मच्छर पनपने लगे हैं लेकिन नगर निगम मौन
गाजियाबाद। लायक हुसैन। गाजियाबाद का दिल कहे जाने वाले राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर (आरडीसी) के दुर्गा टावर में सीवर जाम की समस्या से परेशान हैं सारे दुकानदार, आपको बताते चलें कि बीते 6 महीने से नगर निगम के स्टाफ की तरफ से किसी भी प्रकार की सफाई नहीं की गई जिस कारणवश सारी नालियां कूड़े की वजह से जाम हो चुकी हैं और पानी की निकासी नहीं हो रही है। पानी की निकासी न होने के कारण दुर्गा टावर में पानी इकट्ठा होने लगा है और रुके हुए पानी के कारण मच्छर पनपने लगे हैं जिसके कारण अनेकों बीमारियां फैलने का खतरा है जैसे डेंगू और मलेरिया। पानी इकट्ठा होने के कारण लोग अपने पार्किंग स्थल की जगह को भी नहीं इस्तेमाल कर पा रहे हैं जिसके कारण आरडीसी में भयंकर जाम लग जाता है। सभी दुकानदारों ने मिलकर अनेकों बार नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई यहां तक कि इलाके के पार्षद राजेंद्र त्यागी से भी कहा कि वह इस समस्या का निस्तारण करें किंतु उन्होंने भी यह कहकर बात टाल दी के राइटिंग में कंप्लेंट दे दीजिए।
आखिर आम जनता जो अपनी दुकानों का समय से टैक्स भर्ती है सड़क पर चलने के लिए रोड टैक्स भर्ती है वाटर टैक्स भर्ती है बिजली का बिल भर्ती है अगर उसकी समस्या का समाधान नहीं होगा और जनप्रतिनिधि या अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करेंगे तो वह अपनी गुहार किससे लगाएं इस बात को लेकर वह बहुत ही चिंतित हैं।