मिथुन चक्रवर्ती ने हुनरबाज के सेट पर ड्रीम गर्ल संग लड़ाया इश्क

कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘हुनरबाज’ पर ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी गेस्ट के तौर पर आने वाली हैं। ‘हुनरबाज’ के अपकमिंग एपिसोड में हेमा मालिनी कलाकारों का हुनर देखेगीं। ‘हुनरबाज’ के नए एपिसोड में एक्ट्रेस का ऐसा अंदाज देखने को मिलने वाला है जिसके लिए लाखों दर्शक बेताब हैं। जी हां…हुनरबाज शो में हेमा मालिनी स्टेज पर कमर लचकाती हुई दिखाई देंगी। ड्रीम गर्ल डिस्को किंग मिथुन चक्रवर्ती के साथ हुनरबाज के सेट पर डांस करेंगी। दरअसल, कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर ‘हुनरबाज’ का नया प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती और हेमा मालिनी स्टेज पर रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कलाकार ‘किसी शायर की पसंद ड्रीम गर्ल’ गाने पर डांस कर रहे हैं। एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। हेमा मालिनी का ड्रीम गर्ल वाला अंदाज देख नेटीजन्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें हेमा मालिनी और मिथुन चक्रवर्ती ने 80 के दशक में साथ में कई फिल्मों में काम किया है। हिंदी सिनेमा जगत की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस अब पॉलिटिक्स में सक्रिय हो गई हैं लेकिन वह अक्सर सिनेमा और टीवी शोज में भी गेस्ट की भूमिका में नजर आती हैं। हेमा मालिनी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र से शादी की है। उनकी दो बेटिंया हैं। हेमा मालिनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, वह अक्सर अपनी फैमिली और फिल्मों की भी पुरानी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Related Articles