अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का किया ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पक्ष को हराने के लिए समाजवादी पार्टी छोटे दलों को समेटने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में अनुप्रिया पटेल की मां और अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने आज समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है। वहीं, अखिलेश यादव ने कल आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की इस दौरान दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई। इसके पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से गठबंधन हो चुका है।

Related Articles