डब्लूबीबीएल में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
नई दिल्ली । भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए महिला बिग बैश लीग का मौजूदा सीजन काफी यादगार रहा है। हरमनप्रीत ने इस सीजन में बैट और बॉल दोनों से कमाल किया है और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई हैं। यह पहला मौका है, जब कोई भारतीय खिलाड़ी बीबीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी है। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी शुरू हो जाएगा। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में 399 रन बनाए हैं, जबकि 15 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान हरमनप्रीत तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गई हैं। 3-2-1 वोटिंग सिस्टम के तहत उन्होंने बेथ मूने और सोफी डिवाइन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की दौड़ में पीछे छोड़ा। महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत महज तीसरी ओवरसीज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इससे पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और एमी सैटरवेट ने यह कारनामा किया है।
आज महिला बिग बैश लीग का एलिमिनेटर मैच ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच 27 नवंबर को खेला जाना है। पर्थ स्कॉचर्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। चैलेंजर मैच 25 नवंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स और आज का मैच जीतने वाली टीम के बीच खेला जाना है। चैलेंजर मैच जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पर्थ स्कॉचर्स से भिड़ेगी।