एनएफएल ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकाली भर्तियां,जल्द करें आवेदन
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (National Fertilizers Limited, NFL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आमंत्रित किए। इस भर्ती प्रक्रिया में मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग और मैनेजमेंट ट्रेनी एचआर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे कर सकते हैं। ओवदन की प्रक्रिया 3 नवंबर 2021 से शुरू हो चुकी है। वहीं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए समय रहते आवेदन कर दें।
एनएफएल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मैनेजमेंट ट्रेनी मार्केटिंग के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एग्रीकल्चर में M.Sc की डिग्री 60 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास मार्केटिंग में MBA or PGDBM की डिग्री होनी चाहिए। एचआर के पोस्ट पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम MBA/PG डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा Human Resource में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए। इसके अलावा दोनों पदों से जुड़ी एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा डिटेल्स अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को पढ़कर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि अप्लाई करते वक्त सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके अनुरुप ही अप्लाई, क्योंकि फॉर्म में कोई गलत जानकारी भरने पर या फिर अधूरी छोड़ने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।
ये होनी चाहिए उम्र
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।