राजस्थान लोक सेवा आयोग जारी किया परीक्षाफल ,देखें पुरुष और महिला का कितना रहा कटऑफ

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने राजस्थान स्टेट एवं सबऑर्डिनेट सर्विसेस कंबाइंड कॉम्पीटिटिव प्रीलिम्स एग्जाम 2021 (Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Examination or RPSC RAS Result 2021)परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है।  ऐसे में आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जारी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके नतीजे चेक कर सकते हैं।

RPSC RAS Result 2021: आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक

आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।इसके बाद होमपेज पर, Result Preamble and Cut-Off Marks of Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive (Pre.) Examination-2021 और कट-ऑफ मार्क्स’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा। योग्य उम्मीदवारों की सूची में अपना रोल नंबर खोजने के लिए इसके माध्यम से स्क्रॉल करें। इसके बाद उम्मीदवार हॉल टिकट का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, मेल पोस्ट के लिए 84.72 और फीमेल पोस्ट 79.63 कटऑफ रहा है। वहीं विडो पोस्ट के लिए 32.87 पोस्ट रहा है। बता दें कि आरपीएससी आरएएस परिणाम 2021 प्रीलिम्स परीक्षा 27 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूरे राज्य में कड़े सुरक्षा उपायों के बीच आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी ध्यान दें, जिन लोगों ने आरएएस प्री परीक्षा परिणाम में प्रोविजनल रूप से अर्हता प्राप्त की है, वे अब मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। अगर आवश्यक हो तो उम्मीदवार परिणाम का कट ऑफ का अंक प्रिंटआउट ले सकते हैं। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा आंसर-की पर उठाई गई आपत्तियों को शामिल करते हुए आरएएस प्री परिणाम तैयार किया गया है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles