आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर आंसू बहाते हैं सपा व कांग्रेस के नेता :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
हरदोई । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के मतदान से तीन दिन पहले हरदोई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। सीएसएन महाविद्यालय के मैदान में जुटे लोगों के हुजूम को उन्होंने संबोधित किया और प्रदेश में भाजपा तथा अन्य पार्टियों की सरकार के कार्यकाल का अंतर भी समझाया। इसके साथ भाजपा की देश की तरक्की की योजनाओं को भी साझा किया। की तरही में अभी- अभी पहुंचे।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरदोई के लोगों ने दो होली खेलने की तैयारी कर ली है। पहली होली भाजपा की जीत की होली होगी। जिसकी तैयारी एक-एक बूथ पर करनी होगी। आप लोगों पर मेरा हक है। आपके कहने पर मै हाजिर हो जाता हूं, तो आप मेरे कहने पर बूथ पर लग जाएंगें। तीसरे चरण में एक जुट होकर कमल के निशान पर भारी मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि जब आतंकी हमला होता है, आतंकवाद बढ़ता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान, गरीब को, मध्यम वर्ग को उठाना पड़ता है। जब आतंकी हमला होता है तो सामान्य मानवी की जिंदगी प्रभावित होती है, व्यापार प्रभावित होता है, पर्यटन ठप पड़ जाता है। कभी मुंबई में बम फटते थे, तो किसी दिन दिल्ली में, जयपुर, बेंगलुरू, हैदराबाद, गुवाहाटी, लुधियाना, अगरतला, इंफाल, कितने ही शहर उस दौरान बम धमाकों से धर्राए, कितने ही निर्दोष नागरिक उन हमलों में मारे गए। हम सबने मां भारती का नमक खाया है, अपने हिंदुस्तान का नमक खाया है। हम सबका परिश्रम हिंदुस्तान के लिए होना चाहिए, मां भारती के लिए होना चाहिए, देश के लिए होना चाहिए। हम सबका लक्ष्य होना चाहिए कि गरीब के जीवन से मुश्किलें कम से कम हों।प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बैठकर आपके इस प्यार की ताकत को मैं भी नहीं समझ सकता। शायद आज के युग में जब टीवी मीडिया का जमाना हो, भांति भांति की बात चलती हो, उसके बाद भी जनता जनार्दन जब आशीर्वाद देती है तो वो भगवान के आशीर्वाद के बराबर होता है। दिल्ली की सत्ता के जिन गलियारों में ज्यादातर समय अमीरों और परिवारवादियों का कब्जा रहा। वहां आज आप सबने एक गरीब मां के बेटे को आपकी सेवा के लिए बैठाया है।



