MP: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, चार पुलिसकर्मी हुए निलंबित, गृहमंत्री ने दिये जांच के आदेश
मध्य प्रदेश में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई है। इस मामले में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यह मामला राज्य के खंडवा जिले का है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में पुलिस ने इस युवक को पूछताछ करने के लिए थाने में लाया था। बाद में युवक की तबीयत खराब हो गई और अस्पताल में युवक ने दम तोड़ दिया।
मृतक युवक का नाम किशन मंकर बताया जा रहा है। किशन गोगवा गांव के रहने वाले थे। किशन को ओमकारेश्वर पुलिस स्टेशन में लाया गया था। लेकिन सोमवार की मध्यरात्रि के बाद 2 बजे उनकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर भोपाल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, ‘किशन उनके भाई और अन्य लोगों को एक मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने में लाया गया था। किशन की मौत की निष्पक्ष जांच हो सके इसलिए मैंने थाने के स्टेशन इन-चार्ज, एक सहायक सब-इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। इसके अलावा इस मामले में मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आदेश भी दिया गया है।’
मृतक युवक के भाई का दावा है कि उनके भाई को श्वास से संबंधित बीमारी थी। हालांकि राज्य के मंत्री ने कहा कि मौत की असली वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। इस घटना के बाद खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह खुद थाने में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है? इसकी जांच कराई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरी के केस में पूछताछ के लिए मंकर को थाने में लाया गया था। उन्होंने मध्यरात्रि के दौरान असहज महसूस करने की बात कही थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। आपको याद दिला दें कि पिछले सप्ताह खरगोन जिले में एक 35 साल के आदिवासी युवक की मौत भी पुलिस हिरासत में हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने 5 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था और पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर भी कर दिया गया था।