जानिए आज का पंचांग, शुभ और अशुभ मुहूर्त

आज के समय में लोग पंचांग देखते हैं क्योंकि उससे शुभ-अशुभ मुहूर्त का ज्ञान मिलता है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं आज का यानी 7 सितंबर का पंचांग।

7 सितंबर का पंचांग- मंगलवार 7 सितंबर को अमावस्या तिथि 06:22:00 तक तदोपरान्त प्रतिपदा तिथि है। अमावस्या तिथि के स्वामी पित्र देव हैं तथा प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्निदेव हैं। आज कांसे के पात्र में भोजन न करें। पितृ कार्य और शल्य क्रिया कर सकते हैं।


सूर्योदयः- प्रातः 05:48:00

सूर्यास्तः- सायं 06:12:00

विशेषः- मंगलवार का दिन बजरंगबली की पूजा करें।

विक्रम संवतः- 2078

शक संवतः- 1943

अयनः- दक्षिणायन

ऋतुः- शरद ऋतु

मासः- भाद्र माह

पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- अमावस्या तिथि 06:22:00 तक तदोपरान्त प्रतिपदा तिथि

तिथि स्वामीः- अमावस्या तिथि के स्वामी पित्र देव हैं तथा प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्निदेव हैं।

नक्षत्रः- पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र 17:05:37 तक तदोपरान्त उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र

नक्षत्र स्वामीः- पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी हैं तथा उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव जी हैं।

योगः- साध्य 26:19:56 तक तदोपरान्त शुभ

दिशाशूलः- उत्तर दिशा की यात्रा ना करें और अगर जरुरी है तो गुड़ खाकर जायें।

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:19:00 P।M से 01:53:00 P।M तक

राहुकालः- आज का राहुकाल 03:27:00 P।M से 05:01:00 P।M तक

Related Articles