अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दिल्ली एम्स में कराया गया एडमिट

नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। अंडरवर्ल्ड डॉन को 27 जुलाई को एम्स लाया गया था और फिलहाल उसका वहां इलाज चल रहा है।

राजन की तबीयत खराब होने की खबर एक दिन बाद आई है, जब केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि छोटा राजन को जमानत नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि वह देश के कानूनों का सम्मान नहीं करता है।

विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने न्यायमूर्ति अनुजा प्रभुदेसाई की पीठ को सूचित किया कि अंडरवर्ल्ड डॉन कई मामलों का सामना कर रहा था और उसे कई मामलों में दोषी ठहराया और सजा भी दी गई थी।

घराट ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए उच्च न्यायालय से कहा, ”राजन एक “जेड प्लस सुरक्षा खतरा” है।”

विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि राजन पहले भी फरार हो गया था और फर्जी नामों व पासपोर्ट का इस्तेमाल कर कई देशों की यात्रा कर चुका था। आखिरकार नवंबर 2015 में उसे पकड़ लिया गया और भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया।

राजन 2015 में इंडोनेशिया में पकड़ा गया था और देश में प्रत्यर्पण के बाद से वह नई दिल्ली की तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है। बंबई उच्च न्यायालय में सुनवाई उस मामले में हुई, जिसमें राजन ने एक होटल व्यवसायी की हत्या के प्रयास के मामले में जमानत मांगी थी।

Related Articles