नाबालिग से रेप के बाद गला घोंट दिया, दो गिरफ्तार, लगाया एनएसए

लखीमपुर खीरी
यूपी के लखीमपुर-खीरी में मासूम से रेप की वारदात में दो आरोपियों को एनएसए के तहत अरेस्‍ट कर लिया गया है। आरोपियों ने बच्ची से रेप के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्‍ची से रेप की पुष्टि हुई है। जिले के एसपी ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। पहले कहा गया था कि रेप के बाद पीड़‍िता की आंखें निकालीं और जीभ काट दी गई लेकिन पोस्‍टमॉर्टम में यह साबित नहीं हो पाया।
घटना लखीमपुर के ईसानगर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव की है। यहां एक 13 वर्षीय बच्ची का शव खेत में पड़ा मिला था। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मेडिकल जांच में बच्ची से रेप और गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। इस बारे में लखीमपुर खीरी के एसपी सत्‍येंद्र कुमार ने बताया कि ईसानगर थानाक्षेत्र के पकरिया गांव में बच्ची से रेप और हत्या की घटना सामने आई है। पुलिस ने घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। उसकी गला घोंटकर हत्या हुई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जिस खेती में बच्‍ची का शव मिला वह एक आरोपी का है। पुलिस ने दोनों को एनएसए के तहत अरेस्‍ट किया है।
मायावती और अखिलेश ने प्रदेश सरकार को घेरा
इस घटना पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने योगी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद और शर्मनाक है। ऐसी घटनाओं से समाजवादी पार्टी और वर्तमान बीजेपी सरकार में
फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करे।’ वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर खीरी में एक बेबस किशोरी से दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना है। भाजपाकाल में उत्तर प्रदेश की बच्चियों व नारियों का उत्पीड़न चरम पर है। बलात्कार, अपहरण, अपराध व हत्याओं के मामले में भाजपा सरकार प्रश्रयकारी क्यों बन रही है।
हमका इंसाफ चाही साहब!
शनिवार को एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने मृतक किशोरी के बिलख रहे पिता को ढांढस बंधाया। घटना की जानकारी ली। पिता ने हाथ जोड़कर एसपी से कहा कि साहब! अकेल हमार बिटिया रहाय। हमका इंसाफ चाही। यह कहकर वह फूटकर रोने लगा। इस पर एसपी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आश्वासन दिया।
शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम, ग्रामीणों में रोष
शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। इकलौती बेटी की मौत से मां और उसके दोनों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। किशोरी के साथ हुई बर्बरता को याद कर परिवार के ही नहीं गांव के लोग भी सिहर उठते हैं। गांव में मातमी सन्नाटा छाया है। परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। गांव के लोगों में रोष है। बहू-बेटियों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।
सियासी हलचल तेज: परिवार वालों से मिले नेता
सामूहिक दुष्कर्म के बाद किशोरी की बर्बरता पूर्वक की गई हत्या से सियासी ऊबाल है। रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल, कांग्रेस के पूर्व सांसद जफर अली नकवी, धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी, पूर्व मंत्री सपा यशपाल चौधरी, बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी सहित कई लोग गांव पहुंचे। घटना स्थल देखा। पीड़ित परिवार से बातचीत की। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये की नगद सहायता दी। पूरे दिन नेताओं के आने-जाने का सिलसिला गांव में जारी रहा।
क्या बोले एसपी
एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, पिता की तहरीर पर गांव के ही संतोष यादव और संजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या और दुष्कर्म की बात आई है। जुबान और आंख सुरक्षित थी। दोनों
आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों पर एनएसए लगाया जाएगा, जिसकी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles