सीएम के निर्देश पर बलिया में मंत्री अनिल राजभर ने की समीक्षा
दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट व जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने बाढ़ के मद्देनजर हालात की समीक्षा की। इस दौरान बाढ़ पीड़तों की सहायता के लिए बाढ़ चौकियों की संख्या बढ़ाने, पीडि़तों तक राहत सामग्री पहुंचाने, प्रभावित इलाकों में 24 घंटे पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, ड्रोन कैमरे की मदद से हालात पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद करने का फरमान जारी करते हुए प्रभारी मंत्री ने अफसरों से दो टूक कहा कि बाढ़ पीड़तिों को राहत पहुंचाने के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। बाढ़ के मद्देनजर अवकाश पर गए सभी अफसरों व कर्मचारियों को तत्काल काम पर लौटने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री ने बाढ़ राहत संबंधी तैयारियों के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली। मंत्री को अवगत कराया गया कि बाढ़ पीड़तों की सहायता के लिए 61 बाढ़ चौकियां बनाई गई है। स्कूलों पर बाढ़ राहत शिविर बनाए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने सीएमओ को सख्त निर्देश दिए कि मेडिकल टीमों के साथ दवाइयां पर्याप्त मात्रा में तैयारी रखें। बाढ़ पीडि़तो के लिए राहत सामग्री, दवाइयों के साथ ही पशुओं के लिए चारा का भी पर्याप्त प्रबंध करें। कहा कि सुरहाताल व कटहल नाला के पानी के चलते लगभग दो दर्जन गांव प्रभावित हैं।