अमिताभ बच्चन ने बताया अस्पताल में इलाज के दौरान कैसे बिताते थे दिन

मुंबई! बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. कोरोना वायरस के इलाज के दौरान जब वह नानावती अस्पताल में भर्ती थे तब भी वो अपने फैंस के लिए हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. अब अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं और स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान अमिताभ बच्चन अपना पूरा दिन कैसे बिताते थे इसके बारे में उन्होंने पोस्ट लिखकर जानकारी दी है उन्होंने लिखा है यहां कुछ लोगों के साथ उनके विचारों पे उत्तर दिए कुछ स्वयं सोच विचार किया कुछ पुराने क्रिकेट मैच देखे कुछ समय विश्राम किया दवाओं का सेवन किया मोबाइल में और कितने गुण छुपे हैं
उनका ज्ञान प्राप्त किया अब फिर सम्पर्क कर रहा हूं आप सभी देवजनों व देवियों के साथ और कुछ ही देर में शयन इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है दिन कट गया कल फिर इसी दिनचर्या से दिन कटेगा – स्थिर शांत सुनसान प्रणाम! यहाँ कुछ लोगों के साथ उनके विचारों पे उत्तर दिए कुछ स्वयं सोच विचार किया कुछ पुराने क्रिकेट मैच देखे कुछ समय विश्राम किया दवाओं का सेवन किया मोबाइल में और कितने गुण छुपे हैं उनका ज्ञान प्राप्त किया अब फिर सम्पर्क कर रहा हूँ आप सभी देवजनों व देवियों के साथ और कुछ ही देर में शयन। घर लौटने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ बच्चन को अस्पताल के प्रमोशन के नाम पर निशाना बनाया था. सोशल मीडिया पर एक महिला ने बिग बी पर आरोप लगा दिया कि वो नानावती अस्पताल का एड कर रहे हैं बिग बी ने महिला के आरोपों को गलत बताते हुए कहा नहीं मैं अस्पताल का एड नहीं कर रहा. मैं नानावती में मिले इलाज और देखभाल के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं मैं ऐसा हर अस्पताल के लिए करता जो मुझे भर्ती कर सम्मान के साथ मेरा इलाज करते आप मेरे लिए सम्मान खो सकती हैं लेकिन मैं अपने देश के चिकित्सा पेशे और डॉक्टरों के लिए सम्मान नहीं खोऊंगा एक और आखिरी बात मेरा आदर और सम्मान आपके द्वारा जज नहीं किया जाएगा

Related Articles