लखनऊ: बीकेटी में दबंगों ने युवक को मारी गोली
ट्रामा में भर्ती; हालत गंभीर
लखनऊ। बीकेटी में तहसील रोड के निकट दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक कुछ दूरी पर गिर पड़ा। गोली लगने के बाद घायल युवक के दो साथी उसे एक निजी अस्पताल ले गये। जहां पर उसे भर्ती नहीं किया गया और सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीरी होने पर उसे ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है। पुलिस शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र में यह घटना रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास की है। राजपुर इंदौरा निवासी दिनेश सिंह का लड़का मोनू सिंह अपनी साइकिल से बनौर गांव की ओर जा रहा था। तभी तहसील से बनौर को जाने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में से एक ने बिना कुछ बोले गोली मार दी जो मोनू सिंह के बायें कंधे में जा लगी। गोली लगने से खून से लथपथ वह जमीन पर गिर पड़ा। घायल युवक के मित्र रवि सिंह उर्फ कार्तिक सिंह निवासी राजापुर इंदौरा और बन्नौर निवासी रवि कुमार अपने घायल साथी को लेकर सीतापुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गये जहां इलाज करने से मना करने पर उसे सीएचसी ले गये। इस दौरान दोनों ने न तो घायल के घर वालों को सूचना दी और न ही पुलिस को।