Moradabad-साइकिल सवार से टकराकर अनियंत्रित हुई बाइक पलटी, मोटरसाइकिल चला रहे युवक की मौत
Moradabad- जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि मुरादाबाद से सम्भल लौट रहे बाइक सवार युवकों की मोटरी साइकिल अंधेरे के चलते सड़क पार कर रहे साइकिल सवार से टकराकर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई जिसमें बाइक चला रहे 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई और बाइक सवार दूसरा युवक सुनील 21 वर्ष और साइकिल सवार लियाकत बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक डमरू हेलमेट नहीं पहने हुए था।
थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी डमरू अपने साथी सुनील के साथ बाइक से शुक्रवार रात्रि में सम्भल से लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक मुरादाबाद सम्भल रोड़ पर जटपुरा के पास पहुचे तभी बाइक सड़क पार कर रहे साइकिल सवार से टकरा कर अनियंत्रित हो गई। हादसे के दौरान बाइक चला रहे डमरू हेलमेट नही पहना हुआ था। बाईक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा गई,हादसे में डमरू का सर डिवाइडर में टकरा गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। साइकिल सवार लियाकत और डमरू का साथ सुनील बुरी तरह घायल हो गए। हादसा देख मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना राहगीरों के द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल भेज दिया वही म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिवार को दी सूचना मिलने पर परिवार में मैनाठेर थाने पहुंच गया। युवक की मौत से परिवार वालो में कोहराम मचा हुआ है।