katni News -कांग्रेस मुक्त होने की राह पर बढ़ा कटनी: विष्णुदत्त शर्मा
katni News -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस के जिन नेताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, उन सभी का मैं भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं। इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद कटनी कांग्रेस में कुछ बचा नहीं है और कटनी ने कांग्रेस मुक्त होने की ओर तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को कटनी में कांग्रेस के अनेक नेताओं व 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता प्रदान करते हुए कही। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान होने जा रहा है और मतदान की पूर्व संध्या पर कांग्रेस के अनेक नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
katni News -also read-IPL2024- : धर्मशाला पंहुची बीसीसीआई की वेन्यू और पंजाब किंग्स की आयोजन टीमें
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य विक्रम खम्परिया, जिला कांग्रेस शहरी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं उद्योगपति रौनक खंडेलवाल, कांग्रेस प्रवक्ता और कटनी से महापौर प्रत्याशी रहीं श्रेया खंडेलवाल, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अंकित सिंघानिया तथा 100 से अधिक कार्यकर्ताओं का मैं भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत करता हूं। मैं आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय जनता पार्टी में आपको एक परिवार जैसा ही वातावरण मिलेगा। भाजपा हमारा परिवार है और पूरा देश मोदी जी का परिवार है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त और विकसित भारत बनाने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। 2047 तक प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। देश में चुनाव चल रहे हैं और ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। हम सब मिलकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में जीत का नया इतिहास बनाएंगे।