Ram Navami- 500 वर्ष बाद सूर्यवंशी राम का ‘सूर्यतिलक-राम नवमी
Ram Navami in Ayodhya -आज देश भर में राम नवमी श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जा रही है। इस बार राम नवमी का पर्व बहुत ही विशेष रहने वाला है। 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान अयोध्या में बने भव्य मंदिर में राम नवमी मनाई जाएगी। यहां पर सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के माथे पर स्वयं सूर्यदेव तिलक करेंगे। भगवान रामलला के ललाट पर सूर्य किरण 12 बजकर 16 मिनट पर करीब पांच मिनट तक पड़ेगी, इसके लिए महत्वपूर्ण तकनीकी व्यवस्था की गई है।
Ram Navami in Ayodhya -also read-Raipur-सरकारी गाड़ी में एक पार्टी विशेष झंडा,वाहन मालिक पर कार्रवाई की चेतावनी
वैज्ञानिक इस अलौकिक पलों को पूरी भव्यता से प्रदर्शित करने के लिए जुटे हुए हैं। आज रामलला भक्तों को 19 घंटे दर्शन देंगे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने केवल राम जन्मोत्सव के दिन यानी 17 अप्रैल को ही दर्शन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। राम जन्मोत्सव के दिन सुबह 3:30 बजे से ही भक्त दर्शन के लिए लाइन में लग चुके हैं। रात 11 बजे तक श्रृंगार, राग-भोग व दर्शन साथ-साथ चलते रहेंगे