एकता कपूर की ट्रिपल एक्स पर सरकार सख़्त

रक्षा मंत्रालय ने पहले एनओसी लेने को कहा

नई दिल्ली। फिल्ममेकर एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस आल्ट बालाजी की वेबसीरीज ट्रिपल एक्स एक बार फिर खबरों में आ गई हैं। वेब सीरीज को लेकर हुए इस डवलपमेंट के बाद से एकता कपूर की मुश्किल ज्यादा बढ़ने वाली है और वेब सीरीज की राह मुश्किल होने वाली है। दरअसल, अब रक्षा मंत्रालय ने इस वेबसीरीज पर अपना पक्ष रखा है। वहीं, मंत्रालय मे सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा है और कहा है कि प्रोड्यूसर को वेबसीरीज टेलीकास्ट करने से पहले रक्षा मंत्रालय से एनओसी लेनी होगी।रक्षा मंत्रालय ने सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को एक लेटर लिखा है, जिसमें कहा गया है कि अब सेना या सैन्य अधिकारियों पर आधारित फिल्मों या वेबसीरीज के टेलीकास्ट से पहले रक्षा मंत्रालय से एनओसी लेनी होगी। मंत्रालय के पत्र में लिखा गया है, ‘मंत्रालय के संज्ञान में लाया गया है कि कुछ प्रोडक्शन हाउस, आर्मी थीम पर फिल्में बना रहे हैं, ऐसे कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो भारतीय सेना की छवि को बिगाड़ रहे हैं। इसलिए, सेना के विषय पर आधारित फिल्मों/ वेब सीरीजों आदि के प्रोड्यूसर्स को सार्वजनिक क्षेत्र में सेना के विषय पर किसी भी फिल्म/ डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण से पहले रक्षा मंत्रालय से एनओसी प्राप्त करने की सलाह दी जाती है।

Related Articles